पुलिस ने बड़ी मात्रा में देशी बरामद किया शराब, धंधेबाज फरार
@संजीवनी रिपोर्टर
अमनौर। शराब बिक्री पर रोक के बावजूद धंधेबाज चोरी छिपे शराब का तस्करी करने से बाज नही आ रहे है।शादी सीजन होने के कारण इसका खास मांग बढ़ गई है। अमनौर पुलिस लगातार छपेमारी कर रही है फिर भी धंधेबाज डिलेवरी के माध्यम से बिक्री करने से बाज नही आ रहे है।सोमवार की देर संध्या पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुणा छपरा गांव में एक शराब धंधेबाज के घर छपेमारी किया।
धंधेबाज के दलान से पुलिस ने बड़ी मात्रा में तीन बड़े गैलन में रखा देशी शराब बरामद किया। वही पुलिस के भनक मिलते ही धंधेबाज फरार हो गया। थाना अध्यक्ष विश्व मोहन राम ने बताया कि फरार धंधेबाज पवन राय बताया जाता है।इनके दलान से तीन गैलेन में रखा 85 लीटर देशी शराब बरामद हुई है,अबैध शराब बिक्री के मामले में फरार अभ्युक्त पवन राय के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर करवाई करने की बात कही।