छपरा में मिले कोरोना के नए पॉजिटिव 61 मरीज, संख्या बढ़कर हुई 2192
– जिले में अब तक हो चुकी है 22 लोगों की मौत
@संजीवनी रिपोर्टर
छपरा : कोरोनावायरस के संक्रमण के शिकार 61 नए पॉजिटिव मरीज शुक्रवार को पाए गये। इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2193 हो चुकी है। अब तक जिले में कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण 22 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को देर शाम सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में एक पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई थी।
वह गरखा प्रखंड के श्रीपाल बसंत गांव निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति था। जिले में अब तक करीब 32 हजार लोगों का सैंपल कलेक्शन किया जा चुका है, जिसमें लगभग 26000 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 2192 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। अगस्त माह में सात दिनों के अंदर सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जुलाई माह के प्रथम सप्ताह की तुलना में अगस्त के प्रथम सप्ताह में अधिक मरीजों के मिलने के कारण स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है।
इसके मद्देनजर जिले में जांच की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश के आलोक में बाढ़ पीड़ितों का भी कोरोनावायरस टेस्ट शुरू कर दिया गया है। रैपिड एंटीजन कीट से जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जांच की जा रही है। वर्तमान समय में प्रतिदिन 1500 – 1600 व्यक्तियों का सैंपल कलेक्शन किया जा रहा है।