कांग्रेस सोशल मीडिया – आईटी सेल की बैठक आयोजित
@संजीवनी रिपोर्टर
छपरा : ज्वाइन स्पीकअप इंडिया कार्यक्रम के सारण जिला सोशल मीडिया एवं आईटी सेल कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाएगी । उक्त बातें सेल के जिलाध्यक्ष नदीम अंसारी ने कही। उन्होंने बताया कि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी सोसल मीडिया व आईटी सेल की प्रदेश स्तरीय मीटिंग जूम एप्प के माध्यम से हुई, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहन गुप्ता व प्रदेश अध्यक्ष संजीव सिंह ने कल होने वाले ज्वाइन स्पीकअप कार्यक्रम पर विस्तृत रूप से चर्चा की।
बैठक में सारण जिला अध्यक्ष नदीम अख्तर अंसारी कहा कि हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व अपने नेता राहुल गांधी के आह्वान को लेकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक जाएंगे और इस कोरोना महामारी में कांग्रेस पार्टी द्वारा किए जा रहे कामों व मांगों को बताएंगे। कल हम सब सोशल मीडिया के जरिए उस मांग का समर्थन करेंगे, जिस में हमारे नेता द्वारा हर उस व्यक्ति को कम से कम दस हजार रुपये देने की मांग की है जो इनकम टैक्स स्लैब से बाहर है। बैठक में सभी जिला अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष व उनकी कमिटी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।