बच्चे को जहरीले कीड़े ने काटा, अचेतावस्था में पीएचसी में भर्ती
@संजीवनी रिपोर्टर
मशरक।मशरक पीएचसी में रविवार की शाम नौ वर्षीय लड़के को जहरीले कीड़े के काटने पर अचेतावस्था में भर्ती कराया गया। जहां अचेतावस्था में लड़कें की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के जैथर गांव निवासी सुनील सिंह का 9 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार के रूप में हुई। मामले में परिजनों ने बताया कि बरसात के वजह से घर के आसपास लगें पानी की वजह से जहरीले प्रजाति के कीड़ों का प्रभाव बढ़ गया है। लड़का घर में ही था और एकाएक अचेत हो गया जिसे इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। समाचार लिखे जाने तक इलाज के दौरान लड़के की स्थति में थोड़ा सा सुधार दिखालोक महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष से पूछा शोकॉ
@संजीवनी रिपोर्टर
बनियापुर(सारण)- लोकमहाविद्यालय हाफिजपुर एक बार फिर चर्चा में है. प्रभारी प्राचार्य पद के लिए वरीयता का दावा करने वाले अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रभुनाथ चौधरी से वर्तमान प्रभारी प्राचार्य ने शोकॉज किया है. शोकॉज का जवाब तीन दिनों के अंदर प्रभारी प्रचार्य के कार्यालय में प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है.बताया गया है कि डॉ. चौधरी द्वारा महाविद्यालय के वर्तमान शासी निकाय एवं प्रभारी प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाया है.इस आरोप को शासी निकाय के सदस्यों ने अनुशासनहीनता का प्रतीक माना है. तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण नहीं देने पर शासी निकाय कार्रवाई के लिए स्वतंत्र होगा. जानकारी हो कि डॉ. चौधरी ने प्रभारी प्राचार्य पद के लिए वरीयता का दावा करते हुए मामले की शिकायत कुलाधिपति, राजभवन पटना को प्रेषित किया था.