नौ करोड़ की लागत से छपरा-मुजफ्फरपुर के बीच होगा मजबूतीकरण का कार्य
छपरा । शहर के नेवाजी टोला से आरओबी तक, पुराने गड़खा बाइपास एवं पुराना मकेर बाइपास के मजबूतीकरण का कार्य नौ करोड़ रुपए की लागत से कराया जायेगा। इसकी जानकारी डीएम सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को दी। उन्होंने कहा कि पथ निर्माण विभाग से लगभग नौ करोड़ की राशि की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही निविदा की कार्रवाई के उपरांत पथ निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा।