प्राईवेट स्कूलों की फीस माफी के निर्णय का भाकियू ने किया स्वागत
@संजीवनी रिपोर्टर
छपरा(सारण)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्राईवेट स्कूलों की दो महीने की फीस माफ किए जाने की घोषणा का भारतीय किसान यूनियन ने स्वागत किया है।भाकियू के प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद सिंह टुन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से बिहार के लाखों अभिभावकों को थोड़ी राहत मिली है।
श्री टुन्ना ने बताया कि लाकडाउन अवधि की समस्त शुल्क माफी को लेकर भाकियू ने विगत एक अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ई-मेल के माध्यम से एक पत्र लिखकर अभिभावकों की कठिनाईयों से अवगत कराया था।पत्र में लिखा गया था कि पूरे देश में लाकडाउन होने की वजह से अभिभावकों माली हालत खराब हो गई है।जिससे वो अपने बच्चों की स्कूल फीस व अन्य प्रकार के शूल्क देने में असमर्थ है।इसलिए कम से कम तीन महीने मार्च,अप्रैल व मई का फीस व अन्य प्रकार के शूल्क पूर्णत: माफ कराने का कष्ट करें जिससे बिहार के लाखों अभिभावक संकट की इस घड़ी में बच्चों की प्राण-रक्षा संबंधी दूसरी जरुरतों के विषय में सोंच सके।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पत्र की गंभीरता समझते हूए अग्रेतर कार्यवाई हेतू इसे शिक्षा सचिव को भेज दिया था। तत्पश्चात,प्राईवेट स्कूलों के मालिकों के साथ शिक्षा विभाग की हुई बैठक में दो महीने की फीस माफ करने संबंधी निर्णय लिए गए।