सारण में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, 12 लोग घायल, तीन थाने की पुलिस कर रही है कैंप
छपरा। सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बलेसरा पंचायत के सांई टोला में दो पक्षों के बीच सोमवार को हुई हिंसक झड़प में एक दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है । घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस घटना के बाद वहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी । इसकी सूचना मिलने के बाद दाऊदपुर थाना की पुलिस सबसे पहले पहुंची । स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के निर्देश पर एकमा पुलिस निरीक्षक दिनेश पासवान, कोपा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह भी दल बल के साथ पहुंचे । पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है। घटना का कारण पङोसी के छोटे द्वारा घर के सामने नाला पेशाब करना बताया जाता है। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और कुछ देर बाद आपस में लाठी डंडे व धारदार हथियार से एक दूसरे पर हमला कर दिया गया । इस घटना में स्व जयराम शर्मा के पुत्र संजय कुमार शर्मा, शिवनाथ शर्मा , हरिनारायण शर्मा के पुत्र अजित कुमार शर्मा को गंभीर जख्म लगा है । फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है और घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है ।