सङक दुर्घटना में घायल युवक गायब, परिजनों की बढ़ी चिंता
@संजीवनी रिपोर्टर
दाउदपुर : छपरा-सिवान मुख्य मार्ग स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य के समीप गुरुवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में दाउदपुर के सिसवा गांव निवासी पंचा साह का पुत्र बहादुर साह गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें स्थानीय पुलिस ने बेहतर इलाज के लिए छपरा भेज दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही परिजन छपरा अस्पताल में पहुचे जहां घायल नही मिला। छपरा के कई चिकित्सा केंद्र ढूंढा, लेकिन शुक्रवार को परिजन घायल को खोजते रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुर बेचने के लिए एकमा से पाव रोटी साइकिल पर लाद कर घर लौट रहा था। तभी किसी चारपहिया वाहन के चपेट आने से जख्मी हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के दाउदपुर लाया गया। गंभीर स्थित को देख छपरा भेजा गया। इधर घायल युवक के नही मिलने से परिजनों में चिंता व्याप्त है।