सारण के सभी प्रखंडों में चलेगा बीज टीकाकरण अभियान
– संयुक्त निदेशक व जिला कृषि पदाधिकारी ने टीकाकरण वैन को किया रवाना
@संजीवनी रिपोर्टर
छपरा : जिले के सभी प्रखंडों में बीज टीकाकरण अभियान चलेगा। इसको लेकर संयुक्त कृषि निदेशक विजेंद्र चौधरी तथा जिला कृषि पदाधिकारी डॉक्टर के के वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर बीज टीकाकरण वैन को रवाना किया। इस मौके पर संयुक्त निदेशक विजेंद्र चौधरी ने कहा के रवि फसल के बीज का शत-प्रतिशत बीज टीकाकरण अभियान सुनिश्चित करना है।
उन्होंने कहा कि पौधा संरक्षण के दृष्टिकोण से सरकार की ओर से फसल सुरक्षा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य रवि फसल का शत प्रतिशत बीज का टिकट टीकाकरण करना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य उन्नत एवं प्रतिरोधी प्रभेदों के स्वच्छ, स्वस्थ एवं पुष्ट बीजों का शत प्रतिशत उपचार करने के पश्चात ही बुवाई करना है। उन्होंने संजीवनी समाचार को बताया कि इसके लिए किसानों को और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बीज टीकाकरण वैन का संचालन शुरू किया जा रहा है, जिसके माध्यम से सभी प्रखंडों के गांव-गांव में घूमकर प्रचार प्रसार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि किसानों को इसकी जानकारी देने के लिए लीफलेट, पंपलेट वितरण शुरू किया गया है।
उन्होंने कहा कि बीज टीकाकरण के लिए रसायन तथा जैविक रसायन का ऑन द स्पॉट अनुदानित दर पर वितरण कृषि विभाग की ओर से की जा रही है। इस मौके पर पौधा संरक्षण विभाग के उप निदेशक, पौधा संरक्षण विभाग के सहायक निदेशक सत्येंद्र कुमार चौधरी, कृषि यंत्रीकरण प्रभारी दीपक कुमार सिंह, कृषि समन्वयक रजनीकांत कुमार, अनिरुद्ध सिंह, मुकेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे।