कलाकलाराें के लिए नया अायाम दे रहा आरडीडी शो,राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आर्टिस्ट भी कर चुके है शिरकत
कोरोना काल में मिशाल कायम की
-भजन सम्राट अनूप जलोटा समेत बॉलीबुड के कई कलाकारों ने की सराहना
रीटा शर्मा ने शुरु की है काेशिश करने वालाें की कभी हार नहीं हाेती लाइव शो
-200 से अधिक कर चुकी है लाइव शो,कई बड़े कलाकारों की कर चुकी इंटरव्यूव
गुड्डू राय
मुंबई। कोरोना काल में जहां सभी लोग अवसाद से गुजर रहे थे या फिर दहशतगर्द में जी रहे थे। ऐसे में एक्ट्रेस व गिटारिस्ट रीटा शर्मा ने सकरात्मक सोच की इजाद की। रीटा शर्मा उर्फ रिड्स डाइम ने सोशल मीडिया के जरिए कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती लाइव शो कार्यक्रम की बुनियाद रखी। रीटा बताती है कि कोरोना काल में जब वह मुंबई से शिमला गई तो मन में एक सोच विकसित हुई। जिसे अमली जमा पहनाने के लिए वह दिन-रात एक कर दी। रीटा ने फेसबुक व सोशल मीडिया के जरिए एक आरडीडी शो के नाम से कार्यक्रम शुरु की। जिसमें चाइल्ड आर्टिस्ट से लेकर बॉलीवुड के बड़े कलाकारों का चयन लिस्टिंग की और उनसे संपर्क की। इस कार्यक्रम के जरिए ऐसे कलाकार जिनसे लोग अनभिज्ञ है और वे काफी प्रतिभावान है उनका इंटरव्यूव व कला का प्रदर्शन करने की मौका दी।
इस कार्यक्रम से एक के बाद एक बड़े-बड़े कलाकार जुड़े और न केवल अपने जीवन के अनुभवों को लोगों के समक्ष शेयर किया बल्कि इसकी काफी सराहना भी की है। आज के समय में यह शो 200 एपिसोड पूरा कर चुका है। यह शो काफी पॉपुलर और लोगों के दिलों दिमाग पर राज कर रहा है। इसकी तारीफ भजन सम्राट अनुप जलोटा समेत कई बड़े कलाकारों ने की है।
रीटा शर्मा ने बताया कि कोविड का दौर था तो मैं मुंबई से शिमला आईं। मुझे लगा कि क्या करना चाहिए? फिर मन में एक विचार आया, क्यों न मैं एक लाइव शो शुरू करू । मैंने अपने गुरुजनों से राय लेकर शो (Show) कार्यक्रम शुरू किया। 17 जून 2020 से जिसमें सबसे पहले गेस्ट कलाकार संजय शागलू जी शिरकत किये। मुझे मालूम नहीं था कि मैं कर पाऊंगी। आज के समय में मुझे काफी सुकुन मिलता है कि यह शो कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन चुका है।
भजन सम्राट अनुप जलोटा समेत कई बड़े कलाकार कर चुके है शिरकत
इस शो में न केवल भारत के बल्कि विदेशों के भी कई बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है। इस शो में पदमश्री अनुप जलोटा जी, पूर्व हॉकी खिलाड़ी अशोक कुमार ध्यानचंद जी, गिरीश विश्वा जी, प्रमोद साने,राज सोधा जी, रोशन अली जी द कपिल शर्मा शो,पंकज बेरी, प्रतिमा कन्नन, डॉ. साचेदानंद जोशी जी, के.जी सुरेश, मुर्तजा मुस्तफा खान साहब,नदीम खान, कुनाल वी सिंह, कृष्ण भट्ट जी, शेलंद्र श्रीवास्तव अभिजीत लहरी, शैलेश श्रीवास्तवा जी, सुजॉय मुखर्जी, हरविंदर मानकर,
वकार खान, सिराज खान, शकील खान, अखलक हुसैन वारसी जी, जुबेर हुसैन वारसी, अजहर हुसैन, रंजन देबनाथ रंज, अतुल शर्मा, सूफी खान,अर्वी शर्मा, बलू फ्लूट (Flute) अर्शद खान, धिरज कांत, दिपक महोत्रा जी, दीप्ति शाह, घनश्याम वासवानी, सत्यम आंनद जी , कुमार सत्यम, सोनिया अक्श, गिरीश साधवानी, नाटी किंग कुलदीप शर्मा, अथर हुसैन, शरज नायडू, आलिम खान, राशिद खान, सलीम अलावाले, अजंता सरकार, एल नितेश, हरप्रीत कौर। विवेक प्रकाश, रोली प्रकाश,
मितेश लखनवी, पंडित सुंदरलाल गंधर्व, रमन शर्मा, हर्ष कुंवर,मनाली चतुर्वेदी कविता और प्रदीप जी, नेशनल फिल्म अवॉर्ड विजेता विवेक मोहन, अंजय कुम्हार, ज्योत्सना राजोरिया, शिवा राजोरिया, संजय राज गौरी नंदन, फराज खान,अनिल कुमार, रुची महाजन, धन तेजस, सक्षम तिवारी, अक्षम्य कुमार, आर्यन शर्मा, कर्त्तव्य मोरया, ऋषिकेश करण, पंडित प्रोसेनजीत देगोरिया, सानवी गोयल, किनजा, युवराज शर्मा, आडवाणी,काव्या रहमानी, डॉ. मोती लाल राठौर व सुभाष राठौर, मुसाफिर एम, अरिज अली खान, अहमद रजा, देशना दुगण, डॉ. ओमकार सिंह, एंजॉलिका पिपलानी, काव्या रमानी, वंशिका तपरिया, राजस्थान से मनीष ढाका, सुदेश पूनिया, आरती पालीवाल, विवेक रंगा, मीर सरवर, थानु खान, कोयल त्रिपाठी, डॉक्टर नीता पांडे नेगी,सीए मुकेश राजपूत, मोहम्मद वकील, रितु पनवर, राहुल सगाठिया, इनाया, ओम अग्रहरि,दयाल प्रसाद, राजेश भगत, जतिन वत्स, रमेश खन्ना, आलोक बाजपाई, राम पांडे समेत दर्जनों बड़े कलाकार शामिल है।
म्यूजिशियन से लेकर डायरेक्टर तक भी ले चुके है हिस्सा
इस शो में बॉलीवुड के फेमस म्यूजिशियंन ने भाग लिया। जिन्होंने बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर (Director) के साथ काम किया है। पचम दा आंनद , मिलिंद नदीम श्रवण जी , अनु मलिक, हिमेश रेशमिया, विशाल शेखर समेत अन्य ने हिस्सा लिया है। बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अनु मलिक ने भी शो को प्रमोट किया और कॉमेडियन सुनील पॉल जी ने भी सराहना की है।