छपरा जीआरपी थाना का रेल एसपी ने किया औचक निरीक्षण
– कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का दिया निर्देश
– पुलिस पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
@संजीवनी रिपोर्टर
छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन रेल थाना का मुजफ्फरपुर के रेलवे की अशोक कुमार सिंह ने गुरुवार की देर शाम को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस निरीक्षक केके सिंह तथा रेल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार समेत सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने विभिन्न कांडों की समीक्षा के उपरांत सभी पुलिस पदाधिकारियों को कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। वारंटो के निष्पादन तथा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाए जाने का भी उन्होंने निर्देश दिया। रेल एसपी ने बताया कि निष्पादित हो चुके वैसे महत्वपूर्ण मामलों को फिर से रिओपन करने का निर्देश दिया गया है,
जिसमें मामले का उद्भेदन नहीं हुआ है और अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि इस तरह के महत्वपूर्ण मामलों की समीक्षा की जा रही है। समीक्षा के उपरांत उसके महत्व के आधार पर रिओपन किया जाएगा तथा उस कांड के उद्भेदन की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उस कांड से जुड़े अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ट्रेनों के मार्ग रक्षण, स्टेशन की सुरक्षा तथा रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए उत्तर प्रदेश या दूसरे राज्यों से आने वाली लंबी दूरी के महत्वपूर्ण ट्रेनों में नियमित रूप से जांच अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल तथा जीआरपी के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय भी मौजूद थे।