छपरा में बैंक से रुपए की निकासी कर घर लौट रही महिला से बदमाश ने 34 हजार रुपये झपटा
@संजीवनी रिपोर्टर
अमनौर। एक महिला से उच्चको ने बैग से भरा पैसा छीनकर फरार हो गया। महिला अमनौर थाना क्षेत्र के बिसुनपुर प्रताप गांव निवासी विक्रमादित्य सिंह की पत्नी ललिता देवी बताइ गई है। घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि पीड़ित महिला अपने पुत्र संतोष कुमार के साथ एसबीआई अमनौर से पैसा के निकासी कर घर जा रही थी।
एसएच 73 पथ भेड़ियार टोला स्थित चिमनी के पास बाइक सवार उच्चकों ने पैसा से भरा बैग हाथ से झपटकर फरार गया।महिला रोटी चितकरती रह गई,पीड़ित महिला ने बताया कि बैग में पैतीस हजार रुपया,बैंक पास बुक आधार कार्ड था,जिसे उच्चको ने ले भागे।
इस मामले में पीड़ित महिला के पुत्र संतोष कुमार ने अज्ञात उच्चको के बिरुद्ध थाना में लिखित शिकायत की है। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने कहा जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जायगा ।जांच की जा रही है ।