BREAKING:सरकारी हॉस्पिटल में लगी आग, ICU में भर्ती 10 बच्चों की मौत
@संजीवनी रिपोर्टर
महाराष्ट्र : इस वक्त की बड़ी खबर महाराष्ट्र से आ रही है. भंडारा में सरकारी हॉस्पिटल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई है। इस हादसे में 7 बच्चों को बचा लिया गया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सभी बच्चे आईसीयू में भर्ती थे. आईसीयू में कुल 17 बच्चे थे, लेकिन इस दौरान शॉर्ट सर्किट की वजह से बच्चों के वार्ड में आग लग गई. देखते ही देखते धुंआ भर गया. किसी तरह से हॉस्पिटल की नर्सों ने 7 बच्चे को बचा लिया है.घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जिन बच्चों की मौत इस घटना में हुई है
उसमें किसी की उम्र एक दिन तो किसी की 3 माह तक थी. बच्चों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की टीम हॉस्पिटल पहुंची और आग पर काबू पाया है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है कि किस वजह से आग लगी, लेकिन पहली नजर में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.