डॉ निक्की शर्मा को बांग्लादेश से मिला “वर्ल्ड पीस आईकॉन अवार्ड 2020”
@संजीवनी रिपोर्टर
बांग्लादेश की संस्था एसेस टू ह्यूमन राइट के प्रमुख डॉ मोहम्मद अनामुल हक एवम निदेशक एडा गुलबेरिटी ने धराधाम इंटरनेशनल की धरा अम्बेसडर ,कवि एवं साहित्यकार निक्की शर्मा को वर्ल्ड पीस आईकॉन अवार्ड 2020 से सम्मानित किया है जिससे लोगों में हर्ष व्याप्त है।
डॉ निक्की शर्मा “रश्मि” मूलतः बिहार भागलपुर की रहने वाली हैं और वर्तमान में मायानगरी मुंबई में रहकर लेखन से समाज को जागरुक करने का प्रयास निरंतर करती रहती हैं।डॉ निक्की शर्मा समाज को जागरूक करने के साथ-साथ पर्यावरण जागरूकता अभियान से भी जुड़ी हुई हैं जिसमें “ग्रीन इंडिया परिवार” और “नीम,पीपल, तुलसी अभियान” के तहत पर्यावरण के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य निरंतर करती हैं।