छपरा में बंद घर से चोरों ने उड़ाई लाखों की संपत्ति, दिल्ली में रहते हैं परिवार के सभी सदस्य
छपरा। जिले के कोपा थाना क्षेत्र के पियनो मुनिया बीबी के टोला गांव के सरफुद्दीन अंसारी के बंद घर से अज्ञात चोरों के द्वारा लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति चोरी कर लिए जाने की प्राथमिकी बुधवार को दर्ज कराई गयी। गृहस्वामी सरफुद्दीन अंसारी ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं तथा घर पर पर्व त्यौहार के मौके पर आते जाते हैं। दो दिनों पहले मोबाइल पर किसी ने उन्हें सूचना दी कि उनके घर में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। घर पहुंचे तो, घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ पाया । अंदर के सभी कमरों का भी ताला टूटा हुआ था। घर में रखे गए फ्रीज, मोटरसाइकिल, इनवर्टर, बैटरी सेट, स्टेबलाइजर, जनरेटर, गैस सिलेंडर, वाशिंग मशीन, मोटर पंप, तांबा का बर्तन सेट, स्टील का बर्तन सेट, टीवी, तीन टेबल फैन, दल सेट, ड्रिल मशीन, टॉर्च, केबल, बिजली के स्वीच, 50 हजार रूपये का कपड़ा, डिश टीवी का सेटअप बॉक्स चोरी कर लिया गया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।