छपरा में पुलिस की गिरफ्तारी से बचने में छत से गिरा युवक, इलाज के दौरान मौत
छपरा। सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के मानेगांव में पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए भागते समय छत से गिरकर घायल अपराधी की मौत इलाज के दौरान सोमवार को हो गयी। बताया जाता है कि ट्रेनो में चोरी व लूट के करीब एक दर्जन से अधिक मामलों में वांटेड अपराधी धर्मनाथ साह का सत्यापन करने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस रविवार की रात को उसके घर पर गयी । दरवाजा बंद पाकर आवाज लगायी।
पुलिस की आवाज सुनकर अपराधी धर्मनाथ साह के छोटे भाई ने आकर दरवाजा खोला और पुलिसकर्मियों से बातचीत करने लगा। इसी बीच अपराधी धर्मनाथ साह अपने छत से बगल के छतो पर होते हुए भागने लगा । इसी क्रम में वह दो मंजिला छत से एक मंजिला छत पर गिर गया और घायल हो गया । घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल अपराधी को सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। इलाज के दौरान घायल की मौत सदर अस्पताल में हो गयी। इस मामले में यूडी केस दर्ज करायी गयी है और पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया । बताते चलें कि अपराधी धर्मनाथ साह के खिलाफ छपरा जंक्शन के राजकीय रेल थाने में चोरी के चार मामले दर्ज हैं। इसके अलावा सीवान, सोनपुर तथा देवरिया, गोरखपुर रेल थाना में भी आठ से अधिक चोरी व लूट के मामले दर्ज है जिसमें पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। हाल ही में वह जमानत पर रिहा होकर आया था और रेल एसपी के निर्देश पर अपराधियों का सत्यापन किया जा रहा है । इसी क्रम में रेलवे पुलिस सत्यापन करने के लिए गयी थी। इस दौरान अपराधी भागने का प्रयास किया और दो मंजिला छत से एक मंजिला छत पर गिर गया । मृतक एकमा थाना क्षेत्र के मानेगांव निवासी प्रीतम शाह के 40 वर्षीय पुत्र धर्मनाथ बताया जाता है।