मशरक पीएचसी अस्पताल में लोगों ने जमकर किया हंगामा, एकमात्र डेंटल डॉक्टर थे मौजूद
Chhapra Desk: मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी विहीन तथा चिकित्सक विहीन रहने से इलाज कराने आए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अस्पताल में प्रभारी एवं चिकित्सक के सोमवार को नहीं रहने की जानकारी मिलने पर अस्पताल में एका एक दर्जनों महिला पुरूष हो हंगामा करने लगे। अस्पताल में एक मात्र डेंटल चिकित्सक डॉ. राजीव रंजन थे जो मरीजों को देख रहे थे। जबकि एक भी सामान्य चिकित्सक के नहीं रहने से मरीजों एवं उनके परिजनों का आक्रोश आखिर फूट ही पड़ा। देखते ही देखते हो-हंगामा शुरू हो गया। हो हंगामा कर रहे महिला पुरूषों ने बताया कि प्रभारी नहीं है और कोई चिकित्सक भी नही है। दवा का अभाव है। डेंटल चिकित्सक के भरोसे अस्पताल चल रहा है। अस्पताल में हो हंगामा के समय स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज राजा भी नहीं थे। स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि कभी कभी स्वास्थ्य प्रबंधक आ जाते है। अस्पताल में कई आवश्यक दवाएं नही रहने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रैबिज, कफ सिरफ के अलावे कई आवश्यक दवाएं नहीं है। वैसे अस्पताल में अक्सर दवा का अभाव बना रहता है। भंडार पाल अर¨वद कुमार ने कहा कि छपरा से दवा लाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था करने के लिए मैनेजर से कहा गया है। लेकिन अब तक कोई पहल नहीं किए जाने के कारण दवा नही लाया गया हैं। अस्पताल में जैसे तैसे मरीजों को देख रहे दंत चिकित्सक डॉ. राजीव रंजन कुछ कहने से बचने का प्रयास करते हुए सिर्फ यही कहे कि मैं मरीजों को देख रहा हूं। जब कहा गया कि रोस्टर का पालन क्यों नही होता है तब उन्होंने कहा कि इस संबंध में मैं कुछ नही बता पाऊंगा।