आर्म्स एक्ट के मामले में करनी सेना के अध्यक्ष को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Chhapra Desk: बारात के दौरान फायरिंग करने के मामले में वांटेड करनी सेना के प्रमंडलीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने गिरफ्तारी के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की । यह घटना मंगलवार को शाम की है । नगर थाना क्षेत्र के नगर पालिका चौक पर करणी सेना के अध्यक्ष के होने की सूचना पर गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पहुंची । दो थानों की पुलिस थी । पुलिस अध्यक्ष को गिरफ्तार भी किया लेकिन इसी दौरान अध्यक्ष के द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया और धक्का मुक्की की गयी । अध्यक्ष की गिरफ्तारी के दौरान नगर पालिका चौक पर घंटो हाइ बोल्टेज ड्रामा चला । इस मामले पर पुलिस कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है । दो थानों की पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी । कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर मुफ्फसिल थाना ले जाया गया । बताते चलें कि 13 मार्च को एक शादी समारोह के दौरान अजय सिंह द्वारा अपने लाइसेंसी हथियार से ताबड़ तोड़ फायरिंग की गई थी। इस घटना की वीडियो उन्ही के द्वारा अपने फेसबुक पर अपलोड कर किया गया था। बाद में वह विडियो वायरल भी हो गया । वायरल वीडियो पर एसपी हरकिशोर राय ने संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर प्रयुक्त हथियार को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसी मामले में मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने नगर थाने के सहयोग से नगर पालिका चौक से करणी सेना के प्रमंडलीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह को फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार किया गया। हालांकि पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।