तेज प्रताप की शादी से लौट रहे 4 राजद नेताओं की सड़क हादसे मौत
Patna Desk: राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव शादी से लौट रहे राजद नेताओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर हुए हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है.
किशनगंज के निवासी थे सभी मृतक
तेज प्रताप यादव की शादी से लौट रहे सभी राजद नेता हादसे के शिकार हुए. स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार सभी मृतक किशनगंज जिले के रहने वाले थे. मृतकों में प्रखंड प्रमुख पप्पू, राजद जिला अध्यक्ष इंतखाब आलम, इकरामुद्दीन सहित अन्य शामिल हैं.
अहले सुबह हुई घटना
रविवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर पोठिया ब्रिज के पास राजद नेताओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. तीन राजद नेताओं की पहचान हो गई है जबकि चालक की पहचान नहीं हो पाई है. मिल रही जानकारी के अनुसार गाड़ी के चालक को नींद आ जाने के कारण यह घटना हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को गाड़ी से निकाला और परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.