बिहार किक बॉक्सिंग के चार मेंबर को मिला नेशनल रेफरी व जज का उपाधि
छपरा डेस्क। भारतीय किक बॉक्सिंग संघ एवं पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला द्वारा आयोजित नेशनल टेक्निकल सेमिनार सह ट्रेनिंग कैंप में बिहार संघ (कैब)के चार मेंबर को नेशनल रेफरी एवं जज की उपाधि दिया गया गया। उपाधि पाने वाले कैब के चार मेंबरों में वर्षा रानी, पियूष कुमार, अरविंद कुमार तथा अनिल कार्की शामिल हैं। चारों ने पिछले दिनों 12 से 15 जुलाई तक भारतीय किक बॉक्सिंग संघ एवं पंजाबी यूनिर्वसीटी पटियाला द्वारा संपन्न नेशनल रेफरी एवं जज के राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण एवं टेक्निकल सेमिनार में बिहार संघ का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने चार दिनों तक चले टेक्निकल सेमिनार सह प्रैक्टिकल वर्क शॉप में हिस्सा लेकर कंपटिशन के दौरान फेयर रेफरीशीप एवं जज के कार्यों से रूबरू हुए। सेमिनार के अंतिम दिन रीटेन एग्जाम के बाद सफल प्रतिभागियों की नाम की घोषणा के साथ ही उन्हे नेशनल रेफरी एवं जज संबंधी संबंधी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मालूम हो कि नेशनल सेमिनार में दिल्ली, तेलांगना, पश्चिम बंगाल, पांडिचेरी,महाराष्ट्र,हिमाचल प्रदेश,केरला समेत डेढ दर्जन से ज्यादा राज्यों के प्रतिनिधि नेशनल रेफरीशिप एवं टेक्निकल सेमिनार में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उधर बिहार किकबॉक्सिंग संघ के चार मेंबर को नेशनल रेफरी एवं जज का कोर्स पूरा करने पर कैब के जेनरल सेकेट्री अशोक सिंह, ट्रेजरर आलोक दूबे एवं रौशन सिंह , धीराजकांत समेत अन्य सिनियर रेफरी एवं खिलाड़ियों ने हर्ष जताते हुए उन्हें बधाई दिया है।