छपरा में घर में लगी आग, 5 लाख की संपत्ति जलकर राख
छपरा। छपरा शहर के वार्ड 23 दहियावां टोला सारण एकेडमी स्कूल रोड में बसंत पंडित मकान में शुक्रवार को भीषण आग लग गयी जिसमें लाखों रूपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी । आग घर में जल रहे दीपक से लग गयी। इस घटना में करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति की क्षति हुई है । घर में आग लगने की जब तक लोगों को जानकारी हुई, तब तक आग काफी फैल चुका था । आनन फानन में फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी । सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची । आग पर स्थानीय नागरिकों की सूझ-बूझ व सहयोग से काबू पाया गया । आग पर काबू पाने के लिए नागरिकों और फायर ब्रिगेड की टीम को कङी मशक्कत करनी पड़ी । घटना की सूचना पाकर मौके पर नगर थाना की पुलिस भी पहुंची । जब तक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची, तब स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू किया गया। उसके बाद दमकल गाड़ी के पहुंची पर आग पर पूरी तरह काबू किया गया। बताया जाता है कि सीपीएस स्कूल के सुरक्षा गार्ड बहादुर थापा वार्ड 23 के बसंत पंडित के मकान में किराये पर रहते हैं । उनके रूम में जल रहे दीपक से अचानक आग लग गया और देखते-देखते आग पूरे मकान में फैलने लगा जिसको स्थानीय लोगो की सूझ-बूझ से आग पर काबू किया जा रहा था। आग लगने की वजह से मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया ।