जानिए! ऐश्वर्या और तेजप्रताप यादव की कहां और कब हुई थी पहली मुलाकात, कैसे पड़ा ‘झिप्सी’ नाम
Patna Desk: राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी पक्की हो चुकी है। तेजप्रताप बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं।ऐश्वर्या स्टाइलिश होने के साथ घूमने की भी काफी शौकीन है। खबरों की माने तो ऐश्वर्या राय का जन्म जिस दिन हुआ था उस समय हल्की बारिश हो रही थी जिसकी वजह से उन्हें प्यार से ‘झिप्सी’ भी बुलाया जाता है। वहीं ऐश्वर्या और तेज प्रताप की पहली मुलाकात फरवरी में हुई थी। राबड़ी देवी अपने दोनों बेटों के साथ ऐश्वर्या को देखने चंद्रिका राय के सरकारी आवास पर गई थीं। उसी समय तेजप्रताप भी ऐश्वर्या से मिले थे।
आपको बता दें की 18 अप्रैल को पटना के होटल मौर्या में दोनों की सगाई होगी। इसके लिए दोनों परिवारों ने मेहमानों और परिवार के सदस्यों के लिए 32 तरह के व्यंजनों की तैयारी कर ली है। 12 मई को वेटनरी कॉलेज के मैदान में शादी होगी। इसके लिए मैदान को बुक करवा लिया गया है।शादी की तैयारी के बीच तेज प्रताप की मां राबड़ी देवी खुद लड़की देखने वाली रस्म को पूरा करने के बेटे के साथ पहुंची थी। मुंहदिखाई में उन्होंने अपनी होने वाली बहू को मंहगे तोहफे और ज्वैलरी दीं। ऐश्वर्या की मां पूर्णिमा राय पटना के वूमेंस कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। पूर्णिमा और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय अपनी बड़ी बेटी की शादी को लेकर काफी खुश हैं। दोनों परिवारों ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं।