छपरा में इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले ही दिन 8 नकलची निष्कासित
Spread the love
छपरा। सारण जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन ही डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसपी हरकिशोर राय कड़े रूख में दिखे। परीक्षा शुरू होने के साथ ही परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करना शुरू कर दिया और इनके कार्रवाई के जद में सबसे पहले सेक्रेड हर्ट मिशन स्कूल के दो वीक्षक आ गए। इनके पास से चिट-पुर्जे बरामद हुए। दोनों वीक्षकों के खिलाफ विभागीय और कानूनी कार्रवाई के लिए डीईओ को आदेश दिया। जिन शिक्षकों पर कार्रवाई होनी है उनमें मांझी प्रखंड के मध्य विद्यालय खरहियां के विजयेन्द्र प्रसाद और एलपीएस धनी छपरा की आंचल कुमारी शामिल हैं। इसी स्कूल के दो नकलची परीक्षार्थियों को भी परीक्षा से डीएम ने निष्कासित किया अन्य केन्द्रों पर भी निष्कासन की कार्रवाई हुई। इस तरह पहले दिन कुल आठ नकलची परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित किए गए।